Home बिहार मुंगेर रुपये के लेन-देन में महिला का अपहरण करने वाला आरोपित गिरफ्तार

रुपये के लेन-देन में महिला का अपहरण करने वाला आरोपित गिरफ्तार

0

महिला के पति ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी असरगंज. मोटी रकम हड़पने की नीयत से अपहरण करने के मामले में असरगंज थाना पुलिस ने अमैया पंचायत के बैजलपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में महिला के पति बैजलपुर गांव निवासी अभिनंदन कुमार ने असरगंज थाना में बीते वर्ष सितंबर महीने में सत्यम कुमार पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मालूम हो कि अभिनंदन कुमार ने सत्यम कुमार पर 40 लाख रुपये हड़पने की नियत से अपनी पत्नी का अपहरण का आरोप लगाया था. इसी मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए कांड के मुख्य आरोपी सत्यम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभिनंदन ने बताया कि मेरी पत्नी खड़गपुर थाना क्षेत्र के सितुहार गांव की रहने वाली है. वह अपने मां-बाप की अकेली संतान है. चांदनी की मां ने जमीन बेचकर पत्नी को मोटी रकम दी थी. तभी पड़ोस के सत्यम ने चांदनी को बहला-फुसलाकर मोटी रकम लेकर गांव से फरार हो गया. इस संबंध में असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि जांच में पैसे का लेन-देन सही पाया गया और अभियुक्त सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version