Home बिहार मुंगेर बरमसिया पहाड़ी में मिला अज्ञात का शव

बरमसिया पहाड़ी में मिला अज्ञात का शव

0

मुंगेर. नक्सल प्रभावित बरमसिया पहाड़ी जंगल से धरहरा पुलिस ने एक सड़ा-गला शव को बरामद किया है, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जबकि पुलिस शव के पहचान में जुट गयी है. बताया गया कि शव को देखने पर लग रहा है कि उसकी मौत पहले हुई होगी. इसके कारण शव पूरी तरह से सड़ चुका था. वहीं शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने बताया कि गुरुवार को धरहरा प्रखंड के पहाड़ी जंगलों में एसटीएफ द्वारा कांबिंग ऑपरेशन कर रही थी. इसी दौरान जंगल के बीच एसटीएफ टीम द्वारा एक सड़ा-गला शव बरामद किया गया. इसके बाद धरहरा एवं लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हलांकि शव की स्थिति के कारण उसकी पहचान में मुश्किल हो रही है. ऐसे में अब पुलिस शव के पहचान में जुटी है. इस दौरान एसटीएफ डीएसपी सुनील कुमार शर्मा, धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक, विनोद कुमार, लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version