Gaya: आकर्षण का केंद्र बना नगर निगम का वेस्टेज आर्ट पार्क, लोगों के लिए खोला गया

Gaya: गया नगर निगम के कर्मचारियों ने ही वेस्टेज से कचरा आर्ट पार्क बना दिया. जिस सामान को कचरा समझ कर सड़कों पर फेंक दिया गया. उनका ही इस्तेमाल इस पार्क को बनाने में किया गया है.

By Prashant Tiwari | March 2, 2025 7:11 PM
an image

Gaya: गया नगर निगम क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित स्टोर में बनाया गया कचरा आर्ट पार्क लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहा है. शहर में घर, दुकान व विभिन्न तरह के प्रतिष्ठानों से कचरे में आनेवाले तरह-तरह के वेस्टेज में छांट कर कुछ को जमा किया गया. यहां के कर्मचारियों ने ही वेस्टेज से कचरा आर्ट पार्क बना दिया. जिस सामान को कचरा समझ कर सड़कों पर फेंक दिया गया. उनका ही इस्तेमाल इस पार्क को बनाने में किया गया है. कहीं टूटे हुए डब्बे से रेल, टायर व ट्रैक्टर के डाला से सोफा, सेल्फी प्वाइंट, झूला, कैफेटेरिया की तरह कुर्सी टेबल, पार्क के गेट पर रेलवे फाटक की तरह बैरियर, डब्बाें को जोड़ कर बड़ा हाथी, टायर से दीवार घड़ी बनाने के साथ पत्थरों का रंग-रोगन कर पहाड़ पर झरना भी बनाया गया है. इसमें तरह-तरह के फूल-पौधे भी इस पार्क में लगाये गये हैं. इतना ही नहीं डिजाइनिंग पेंट से पार्क परिसर को चकाचक बना दिया गया है. मजदूर या हर स्तर के कर्मचारी काम निबटाने के बाद यहां आराम करते हैं. यहां पहुंच कर लोग भूल जाते हैं कि कचरे के सामान से इस पार्क को तैयार किया गया है.

आम लोगों के लिए पार्क में इंट्री का समय तय

नगर निगम की इस पहल को लोगों तक पहुंचाने के लिए पार्क को पब्लिक के लिए सुबह आठ बजे से 12 बजे व शाम चार बजे से आठ बजे रात तक खोल दिया गया है. पहले यह पार्क कर्मचारियों व मजदूर तक ही सीमित था. अब लोगों के लिए भी खोल दिया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. पार्क के अंदर जगह-जगह कुर्सियां लगायी गयी हैं. फिलहाल इंट्री फीस नहीं रखा गया है. पार्क में चाय पीने की इच्छा होने पर उसके पैसे देने होंगे.

कर्मचारियों की पहल का है नतीजा

कर्मचारियों ने ही कचरे से वेस्टेज आर्ट पार्क का निर्माण किया है. इस पार्क में आकर ऐसा नहीं लगता है कि इसे वेस्टेज से बनाया गया होगा. गौर से देखने पर ही पुराने सामान के उपयोग का पता चल पाता है. लोगों के बीच भी यह पार्क आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. हर दिन कई लोग पार्क को देखने पहुंच रहे हैं. (मोनू कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी, नगर निगम)

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version