लड़की ने क्या कहा?
मोबिना परवीन ने वीडियो में कहा, “जब मैंने एफआईआर की कॉपी पढ़ी तो उसमें यह लिखा गया था कि इन लोगों ने मुझे किडनैप किया है जो गलत है. यह भी लिखा गया है कि मेरी उम्र 17 साल है जो कि गलत है. मैं बालिग हूं. मेरी उम्र 20 साल है. एफआईआर में यह बताया गया है कि मुझे किराने की दुकान से किडनैप किया गया है जबकि मैं कभी किराने की दुकान पर गई नहीं.”
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मोबिना परवीन वैशाली जिले के महुआ मुकुनपुर की रहने वाली है. उसके पिता हसमत अली ने उसके पति और पति के परिवार पर मोबिना के अपहरण का झूठी एफआईआर दर्ज करवाई. इसके बाद लड़की ने पुलिस को गुहार लगाते हुए वीडियो बनाया और कहा कि मैं अमन को बुलाकर घर से रात के 2.30 बजे निकली थी.
इसे भी पढ़ें: अनियंत्रित बस की चपेट में आए आधे दर्जन लोग, ड्राइवर पर लगाया ये गंभीर आरोप
मोबिना ने आगे कहा कि किराने की दुकान पर कभी गई नहीं, ना कभी घर से बाहर निकली. मेरे पापा ने झूठा केस दर्ज कराया है, जिसमें सनोज साह, प्रिंस गुप्ता, शर्मिला देवी, मृत्युंजय और उनके पिता को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. झूठी एफआईआर की गई है. इसे रद्द किया जाए. प्रशासन हमारी बात को सीरियस ले.