कांग्रेस के मुस्लिम सांसद हुए PM मोदी के मुरीद, बोले- ‘वह जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही मानते हैं’

बिहार : बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को जिद्दी बताया है. उन्होंने कहा कि पीएम जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं.

By Prashant Tiwari | March 29, 2025 3:35 PM
an image

बिहार : वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. हालांकि उन्होंने इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जिद्दी हैं, वह जो ठान लेते हैं बस उसे किसी भी कीमत पर पूरा करते हैं. कांग्रेस सांसद ने यह बात वक्फ संशोधन बिल को लेकर कही. 

 यह सरकार बहुत जिद्दी है : तारिक अनवर 

उन्होंने कहा कि सरकार में संवेदना नाम की चीज नहीं है. खासतौर पर जब मुसलमानों का मामला आता है, तो यह सरकार पूरी ताकत लगा देती है. सरकार कह रही है कि वह वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के हित में ला रही है, लेकिन मुसलमानों को विश्वास में लिए बिना कैसे इस बिल को पास किया जा सकता है? यह सरकार बहुत जिद्दी है. एक बार जो ठान लेती है, उसे बस पूरा करती है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हर व्यक्ति को अपने हिसाब से त्योहार मनाने का अधिकार : कांग्रेस सांसद 

इफ्तार पार्टी के जवाब में दिल्ली सरकार ने नवरात्रि में फलाहार पार्टी आयोजित करने का फैसला किया है. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि सभी की अपनी-अपनी सोच होती है. लेकिन, किसी पर इसे थोपना नहीं चाहिए. हर व्यक्ति को अधिकार है कि वह अपने हिसाब से त्योहार मनाए. लेकिन, दूसरे धर्म के लोगों पर इसे नहीं थोपना चाहिए और यही हमारे देश की परंपरा और संस्कार है. वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा आरएसएस पर दिए बयान पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि यह इतिहास के पन्नों में शामिल है. जिसने भी इतिहास पढ़ा है, वह जानते हैं कि देश की आजादी में आरएसएस का क्या रोल था.

इसे भी पढ़ें : ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना मैं भी ड्रम में…’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति 

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस मुख्यमंत्री ने किया था पीरियड्स के दौरान महिलाओं को छुट्टी देने का ऐलान, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version