Bihar News : मुजफ्फरपुर में गन प्वाइंट पर बैंक लूट, घटना की CCTV फुटेज आई सामने, देखें Exclusive VIDEO
Muzaffarpur bandhan Bank loot kand CCTV footage : मुजफ्फरपुर के सकरा में बंधन बैंक में हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के सामने आने से पुलिस अधिकारियों में हरकत शुरू हो गई है. वहीं मौके पर डीएसपी भी छानबीन करने घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2021 5:39 PM
Bihar News : मुजफ्फरपुर के सकरा में बंधन बैंक में हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के सामने आने से पुलिस अधिकारियों में हरकत शुरू हो गई है. वहीं मौके पर डीएसपी भी छानबीन करने घटनास्थल पर पहुंचे हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर के बंधन बैंक से 17 लाख से अधिक रुपये की लूट हुई है.
प्रभात खबर को मिली एक्सक्लूसिव फुटेज में देखा जा सकता है कि अपराधी पहले बैंक में एंट्री करता है और बैंक के मेन गेट को बंद कर देता है. इस बैंक लूट में पांच हथियारबंद बदमाश शामिल है. वहीं दिनदहाड़े हुए इस घटना से इलाकें में खौफ पसरा है.
शुरूआती जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बैंक लूट के दौरान कई राउंड की फायरिंग भी की है. बैंक लूट की इस वारदात से इलाकें में हड़कंप मच गया है. अपराधियों ने बैंक से 17 लाख रूपये लूटकर भाग गया है. वहीं इस दौरान बदमाशों की गोली से एक स्थानीय दुकानदार भी घायल हो गए.
इस पूरे मामले में डीसीपी ईस्ट मनोज कुमार पांडेय ने बयान दिया है. पांडेय ने कहा कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंकर छानबीन कर रही है फायरिंग की भी सूचना है. जल्द ही हम अपराधियों को धर दबोचेंगे.