मुजफ्फरपुर जंक्शन से सदर अस्पताल मोड़ तक मंगलवार को धोखेबाज पति को पकड़ने के लिए जमकर हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. इस दौरान अफरातफरी की स्थिति बनी रही. दरअसल, आरोपी पति दूसरी लड़की को लेकर शादी करने भाग रहा था. लेकिन, इस दौरान वह जंक्शन पर पकड़ा गया. इसके बाद जिस लड़की को वह लेकर भागा था. उस लड़की को पता चला कि वह शादीशुदा है तो उसने रिश्ता तोड़ दिया. बताया जाता है कि रेल पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को स्टेशन पर पकड़ा था. जो हिमाचल प्रदेश जाने की तैयारी में थे. पूछताछ में जब लड़की को पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है. इसके बाद तो लड़की का हैरान हो गयी. इसके बाद दोनों के परिजनों को सूचित किया. युवक के ससुराल पक्ष के लोग भी जंक्शन पर पहुंचे. इस दौरान हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ. जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों को समझाया गया. फिर वे लोग शांत हुए. लड़की ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसे कहा था कि उसकी शादी नहीं हुई है. सास ने कहा कि कर्ज लेकर पिछले वर्ष बेटी की शादी की थी. चार लाख रुपये खर्च किये थे. दहेज में एक बाइक भी दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें