स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का डीपीआर बनाने से लेकर काम की मॉनीटरिंग करने वाली पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट) के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर चले गये हैं. पीएमसी की नाराजगी किये गये काम का भुगतान नहीं होने और समय अवधि विस्तार (एक्सटेंशन) नहीं मिलने से है. पीएमसी के कर्मचारी शनिवार से हड़ताल पर हैं. सभी अधिकारी व कर्मचारी सोमवार को भी हड़ताल पर रहे. दरअसल, जुलाई 2021 में एक साल के लिए पीएमसी की बहाली हुई थी. 21 जुलाई को समय पूरा हो गया. एक्सटेंशन के लिए प्रस्ताव तत्कालीन नगर आयुक्त सह एमडी विवेक रंजन मैत्रेय ने नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा था. हालांकि, एक महीने बीतने के बाद भी विभाग से एक्सटेंशन नहीं मिला है. इस कारण वर्तमान प्रशासक सह एमडी आशुतोष द्विवेदी ने पेमेंट रोक दिया है. इससे पीएमसी के टीम लीडर से लेकर ऑफिस ब्वॉय तक के वेतन पर आफत हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें