Muzaffarpur में अब घरेलू हिंसा और प्रताड़ना की शिकार महिलाओं को इधर-उधर न्याय के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. एक ही छत के नीचे उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इसके लिए सदर अस्पताल में वन स्टॉप सेंटर भवन बनाया गया है. महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की ओर से सात करोड़ रुपये की लागत से यह भवन बनवाया गया है. अगले माह से इस भवन में काम शुरू हो जायेगा. यहां घरेलू हिंसा और प्रताड़ना की शिकार महिलाओं को रहने, खाने व चिकित्सा सुविधा के साथ ही न्याय भी मिलेगा. जिला स्वास्थ समिति के बगल में इस भवन का निर्माण कराया गया है. सदर अस्पताल में बन रहे इस वन स्टॉप सेंटर में घरेलू हिंसा, प्रताड़ना व अन्य किसी भी प्रकार की महिलाओं की समस्या का निदान किया जायेगा. इसमें तीन काउंसलर, एक प्रबंधक समेत कई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. आमतौर पर हिंसा पीड़ित महिलाओं के मन में यह भय रहता है कि कौन उसकी मदद करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें