संवाददाता, मुजफ्फरपुर. हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में रविवार को प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक (पीसीओएम) प्रभात कुमार की अध्यक्षता में सभी मंडलों के बिजनेस डेवेलपमेंट यूनिट्स की परफॉर्मेंस समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. सोनपुर मंडल द्वारा मंडल के अधीन मुजफ्फरपुर, वैशाली, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर एवं अन्य जिलों के औद्योगिक इकाइयों का स्टडी रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. सोनपुर मंडल के बीडीयू ने मुजफ्फरपुर स्थित इंडियन पोटाश लिमिटेड की फैक्ट्री से पोटाश उर्वरकों का रेल द्वारा लोडिंग की जानकारी दी. बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 10 रैक की लोडिंग हो चुकी है, जिससे दो करोड़ रुपये से अधिक का रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें