थैलीसीमिया से पीड़ित 100 बच्चों का होगा बोन मैराे ट्रांसप्लांट

100 children will have bone marrow transplant

By Vinay Kumar | July 1, 2025 7:51 PM
an image

चार जुलाई को एसकेएमसीएच में लगेगा कैंप, बच्चों का होगा एचएलए मैचिंग टेस्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार के थैलीसीमिया पीड़ित 100 बच्चों का सीएमसी वेल्लोर में बोन मैरा ट्रांसप्लांट किया जायेगा. इसका खर्च राज्य और केंद्र सरकार वहन करेगी. इसके लिए चार जुलाई को एसकेएमसीएच में कैंप लगाया जा रहा है. बच्चों के माता-पिता व भाई को साथ आने को कहा गया है. कैंप में बच्चों का उनके रिश्तेदार के साथ एचएलए मैचिंग टेस्ट होगा. जिन बच्चों का टेस्ट मैच करेगा, उन्हें बोन मैरा ट्रांसप्लांट की स्वीकृति दी जायगी. यह कैंप बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति और सीएमसी वेल्लोर के संयुक्त बैनर तले यह कैंप लगाया जा रहा है. इसके लिए जनहितैषिता के प्रिंसु मोदी ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और निर्वतमान सांसद को पत्र लिखा था. एसकेएमसीएच के थैलीसीमिया डे केयर सेंटर के प्रभारी डॉ विमल कुमार चौधरी ने बताया कि एसकेएमसीएच में थैलीसीमिया से पीड़ित 165 बच्चे रजिर्स्ड हैं. बौन मैरा ट्रांसप्लांट के लिये दो से 12 वर्ष तक के बच्चों का चयन किया गया है. जिनका टेस्ट मैच करेगा, उनका निशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट होगा. इसके बाद बच्चे स्वस्थ जीवन जी सकेंगे़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version