मुजफ्फरपुर. न्यू फोरलेन पताही में 30 जुलाई से 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ की शुरुआत होगी. पहले दिन 501 महिलाओं एवं युवतियों द्वारा मधौल मठ से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो गाजे बाजे के साथ बड़े धूमधाम से यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी. साथ ही मां अन्नपूर्णा का भंडारा भी आयोजित किया जाएगा, जो पूरे महायज्ञ के दौरान जारी रहेगा. यहां रोज मां अन्नपूर्णा को अलग-अलग भोग लगाया जायेगा और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया जायेगा. यह जानकारी मुख्य यजमान राकेश कुमार गुड्डू ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि यहां महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके अलावा फायर सुरक्षा के इंतजाम, एंबुलेंस और चिकित्सा शिविर भी लगाये जायेंगे. यज्ञ अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम स्नेहा धारा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका पंडित गौरांगी गौरी द्वारा कथा का श्रवण कराया जायेगा व पं.गणेश दास शास्त्री की मंडली रासलीला प्रस्तुत करेगी. इस मौके पर प्रशांत कुमार, समीर सिंह, मनीष कुमार, सुनील यादव, चंद्र प्रकाश ठाकुर, विक्रमादित्य कुमार, चीकू, वेद प्रकाश, अविनाश पांडेय, गंगेश मिश्रा, सोनू पांडे, सर्वेश झा, पीके शुक्ला, दीपक ठाकुर, कुमुद रंजन, रवि रंजन, शिशिर पांडेय सहित बड़ी संख्या में यज्ञ के कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो – दीपक – 25
संबंधित खबर
और खबरें