मतदाता पुनरीक्षण: वोटर सत्यापन के लिए 11 दस्तावेज मान्य

11 documents are valid for voter verification

By Prabhat Kumar | June 30, 2025 8:57 PM
an image

ज़िले में कुल 34,86,215 मतदाता और 3,481 बूथों पर 3,481 बीएलओ तैनात है

ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सोमवार को राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठककर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की पूरी प्रक्रिया और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों से सभी को अवगत कराया. मंत्री राजू कुमार सिंह, विधायक विजेंद्र चौधरी, निरंजन राय, राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

कुल 34,86,215 मतदाता और 3,481 बूथों पर 3,481 बीएलओ

राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से बूथ-वार बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का आग्रह कियाण्उ न्होंने ज़ोर दिया कि बीएलए, बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के साथ समन्वय बनाए रखें, ताकि मतदाताओं को किसी भी समस्या का समाधान प्रारंभिक स्तर पर ही मिल सके और दावा/आपत्ति एवं अपील की संख्या कम हो

मतदाता सत्यापन के लिए यह चाहिए डाक्यूमेंट

1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच भारत में जन्मे व्यक्ति: इन्हें अपना तथा माता या पिता का जन्मतिथि/जन्म स्थान का दस्तावेज़ देना होगा.

11 प्रकार के दस्तावेज मान्य

भारत सरकार, राज्य सरकार एवं पब्लिक सेक्टर उपक्रमों में कार्यरत कर्मियों को आई-कार्ड/पेंशन पेमेंट ऑर्डर

सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र.

मैट्रिक/शैक्षणिक प्रमाण पत्र जो मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत है

वन अधिकार प्रमाण पत्र

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस

सरकार द्वारा भूमि/गृह आवंटन प्रमाण पत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version