BRA Bihar University: BRABU में 112 असिस्टेंट प्रोफेसरों की पोस्टिंग, 21 दिनों के अंदर करना होगा ज्वाइन
BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने 112 सहायक प्राध्यापकों को कॉलेज आवंटित कर इसकी अधिसूचना रविवार को जारी कर दी है.
By Anand Shekhar | September 8, 2024 7:50 PM
BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियुक्त 112 सहायक प्राध्यापकों को कॉलेज आवंटित कर दिया है. रविवार को कुलसचिव प्रो.अपराजिता कृष्णा की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार मनोविज्ञान में सर्वाधिक 83 और दर्शनशास्त्र में 27 व बांग्ला में दो समेत कुल 112 सहायक प्राध्यापकों की पोस्टिंग की गयी है. इन्हें कहा गया है कि 21 दिनों के भीतर वे संबंधित काॅलेज में योगदान दें. निर्धारित अवधि में योगदान नहीं देने पर उनकी नियुक्ति रद्द की जाएगी.
कॉलेज कर दिए गए आवंटित
विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग में दो सहायक प्राध्यापकों की पोस्टिंग की गयी है. दर्शनशास्त्र में 27 शिक्षकों को विभिन्न कॉलेजों में भेजा गया है. एलएस काॅलेज, एमडीडीएम काॅलेज, एमएसकेबी कॉलेज, लोहिया काॅलेज, एमपीएस साइंस काॅलेज, नीतीश्वर महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की गयी है. पीजी विभागों में शिक्षकों के पद रिक्त नहीं होने के कारण नए शिक्षकों को कॉलेजों में योगदान देने को कहा गया है.
मनोविज्ञान में मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण के कॉलेज आवंटित किया गया है. बता दें कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से इन सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की गयी थी. विश्वविद्यालय में काउंसलिंग की प्रक्रिया होने के बाद इन्हें कॉलेज आवंटित कर दिया गया है.
अधिकतर अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं. इस कारण स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मानक के अनुसार शिक्षक-छात्र अनुपात का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में सेवा आयोग से नियुक्त प्राध्यापकों को कॉलेज आवंटित किया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि आयोग की ओर से अन्य विषयों में भी शीघ्र सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जानी है.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में टल गया बड़ा रेल हादसा
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.