ऑनलाइन गेमिंग की लत में बेटा बना चोर, मुजफ्फरपुर में 12वीं के छात्र ने चुराए मां के 10 लाख के गहने

Online Gaming: मुजफ्फरपुर में एक 12वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते मां के 10 लाख के गहने चुरा लिए. चोरी का शक बाहरवालों पर था, लेकिन CCTV और पुलिस कॉल की धमकी ने सच्चाई उगलवा दी.

By Anshuman Parashar | July 3, 2025 12:08 PM
an image

Online Gaming: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो हर माता-पिता को सोचने पर मजबूर कर देगी. शेखपुर ढाब मोहल्ले में एक मध्यमवर्गीय परिवार की अलमारी से 10 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के गहने रहस्यमय ढंग से गायब हो गए. शुरुआत में सभी को लगा कि कोई चोर घर में घुस आया है. परिवार ने तुरंत CCTV फुटेज खंगाली, लेकिन उसमें कोई बाहरी गतिविधि नजर नहीं आई. शक का दायरा घर के भीतर सिमटने लगा.

CCTV नहीं बता सका, लेकिन पिता का फोन बना सच्चाई का आइना

परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ हुई, लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था. जब मां ने अपने 12वीं में पढ़ने वाले बेटे से पूछा, तो उसने भी अनजान बनने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही पिता ने अहियापुर थाना पुलिस को फोन लगाने के लिए मोबाइल निकाला, लड़के की आंखें भर आईं. वह चुपचाप अपने कमरे से स्कूल बैग लाया और मां के सामने रख दिया. बैग के अंदर से निकले वही सारे गहने, जो अलमारी से गायब थे. यह देखकर परिवार सन्न रह गया.

गेमिंग की लत से बर्बाद हो रही ज़िंदगी, पहले भी उड़ाए थे तीन लाख

लड़के ने कबूल किया कि वह लंबे समय से ऑनलाइन गेमिंग की लत का शिकार है. पहले भी वह अपने पिता के अकाउंट से 3 लाख रुपये गेमिंग में हार चुका है. हार की भरपाई के लिए उसने अब मां के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. परिजनों के अनुसार, वह कई बार चुपचाप मोबाइल पर देर रात तक एक्टिव रहता था और अचानक गुस्सा करने लगा था. ये संकेत अब उन्हें समझ आ रहे हैं.

बेटे की गलती के बावजूद, मां-पिता ने पुलिस में केस दर्ज नहीं कराया. उन्होंने उसे सजा देने के बजाय मनोचिकित्सक से इलाज कराने का निर्णय लिया है. बुधवार को ही लड़के को एक विशेषज्ञ डॉक्टर के पास ले जाया गया.

Also Readशादी के 45 दिन बाद फूफा के प्यार में पागल हुई पत्नी, प्यार का चोला पहनकर पति की करवा दी हत्या 

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version