पनसलवा चौक के पास पुलिस ने सूचना मिलने पर की छापेमारी पुलिस को देख स्कॉर्पियो से धंधेबाज उतरकर भागने लगा प्रतिनिधि, मोतीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के पास छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो से 15 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है. धंधेबाज मोतीपुर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गजसीह निवासी दीपक कुमार है. पुलिस ने उसके खिलाफ कांड अंकित कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पनसलवा चौक के पास एक स्कॉर्पियो पर बिक्री के लिए भारी मात्रा में शराब ले जायी जा रही है. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के साथ जवानों ने उक्त स्थल पर घेराबंदी कर दी. छापेमारी की भनक लगते ही पुलिस को देख उक्त स्कॉर्पियो से धंधेबाज उतरकर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उक्त स्कॉर्पियो से 15 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. बरामद शराब रॉयल स्टैग ब्रांड की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ थाना में उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. ———————— शराब तस्कर को पुलिस ने भेजा जेल देवरिया कोठी़ थाना क्षेत्र के नेकनामपुर गांव निवासी सोनू कुमार को साढ़े चार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया़ अपर थानाक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सोनू के पास से साढ़े चार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है़
संबंधित खबर
और खबरें