दीपक 12
मुजफ्फरपुर की 15 सदस्यीय वुशु टीम का चयन सीनियर राष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप के लिए हुआ है. यह 14 से 19 जून तक पूर्निमा यूनिवर्सिटी, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होगी. इसको लेकर टीम शुक्रवार को पटना से जयपुर के लिए रवाना हुई. इस 15 सदस्यीय टीम का चयन तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन में आयोजित 15वीं बिहार वुशु राज्य चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. मुजफ्फरपुर वुशु एसोसिएशन की महासचिव इशा मिश्रा व अध्यक्ष सुनील कुमार ने यह जानकारी दी.
सीनियर नेशनल में भाग लेने वाले खिलाड़ी
सांडा खेल :
अंडर 65 केजी : आनंद कुमार
अंडर 80 केजी : वेदांत श्लोक
तालु खेल :
इशा मिश्रा
गेशू कुमारी
शिवम कुमार
राजा कुमार
सृष्टि कुमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है