माड़ीपुर-सकरी पथ के लिए ₹16.40 करोड़ मंजूर, जल्द शुरू होगा काम

माड़ीपुर-सकरी पथ के लिए ₹16.40 करोड़ मंजूर, जल्द शुरू होगा काम

By Prabhat Kumar | June 23, 2025 8:59 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में माड़ीपुर पावर हाउस चौक से सकरी पथ तक नई सड़क के निर्माण के लिए ₹16.40 करोड़ (सोलह करोड़ चालीस लाख निन्यानवे हजार रुपये) से अधिक की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस सड़क के लिए राशि मंजूरी की जानकारी दी. यह परियोजना वर्ष 2025-26 के एक्शन प्लान का हिस्सा है और इसे दो वर्षों में पूरा किया जाएगा. कार्य शुरू करने से पहले सभी आवश्यक तकनीकी स्वीकृतियां और निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यदि सड़क किसी अन्य विभाग के अंतर्गत है, तो उसका विधिवत हस्तांतरण और पूर्व में हुए कार्यों की डीएलपी समाप्त होने के बाद ही नया निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. इस नई सड़क से न केवल स्थानीय आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. माड़ीपुर-सकरी पथ नई सड़क के निर्माण से मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए पटना आने-जाने का आवागमन और भी सुगम हो जाएगा. यह मौजूदा मार्गों पर दबाव कम करेगा और यात्रियों को एक बेहतर वैकल्पिक रास्ता प्रदान करेगा. यह सड़क न केवल यात्रा के समय को कम करने में मदद करेगी, बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या को भी कम कर सकती है. खासकर उन लोगों के लिए जो माड़ीपुर और सकरी जैसे क्षेत्रों से आते-जाते हैं. बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापारिक गतिविधियों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के लिए बनेगा आवासीय भवन मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के लिए जी 3 आवासीय भवन निर्माण के लिए भी 6.05 करोड रुपये की स्वीकृति दी गयी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकारियों को सरकारी आवास मिलने से वाणिज्य कर विभाग की कार्य क्षमता बढ़ेगी और अधिक राजस्व वसूली के रूप में इसका लाभ मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version