हर प्रखंड के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक को दी जिम्मेदारी
विभिन्न प्रखंडों में 162 न्यायमित्रों के चयन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसके आदेश जारी किये है. इन चयनित न्यायमित्रों के प्रमाणपत्र का सत्यापन व नियोजनपत्र बांटने के लिए 5 जून तय किया गया है. इस प्रक्रिया को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए 16 सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम का गठन हुआ है. इस टीम में पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक भी सहयोगी के तौर पर कार्य करेंगे. नियोजन पत्र का वितरण उसी दिन, यानी 5 जून को प्रमाणपत्रों के सत्यापन के साथ ही कर दिया जायेगा. डीएम ने सभी जरूरी तैयारी करने के निर्देश दिये हैं. हर प्रखंड के लिए एक-एक प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक काे चुना है.
चयनित न्यायमित्रों की संख्या प्रखंडवार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है