मुजफ्फरपुर में तेल टैंकर से 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त, माफिया फरार

Bihar Liquor Ban: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर नहर के पास छापेमारी कर 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है.

By Anshuman Parashar | December 24, 2024 8:35 PM
feature

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर नहर के पास छापेमारी कर 165 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई सोमवार की देर रात इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई. माफिया ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफलता हासिल कर ली, लेकिन उत्पाद विभाग ने तेल टैंकर को कब्जे में लेकर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में लाकर जब्त शराब की खेप को बाहर निकाला.

उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद किया

सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर क्षेत्र में विदेशी शराब की बड़ी खेप पहुंचाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार और जमादार सोनी महिवाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी के लिए भेजी गई. टीम ने जाफरपुर पहुंचते ही कच्ची सड़क पर ट्रक के निशान देखे और इसके सहारे मौके पर पहुंची. वहां देखा गया कि तेल टैंकर से शराब अनलोड की जा रही थी. जैसे ही गाड़ी की लाइट जलाई गई, माफिया मौके से खेत के रास्ते फरार हो गया.

ये भी पढ़े: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने मोतिहारी में मछली पालन के लिए दिया लाखों का चेक

नए साल के जश्न के लिए मंगाई जा रही शराब की खेप

इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि यह शराब गोवा से लायी गई थी और इसे इंडियन ऑयल के BR0GD4112 नंबर के तेल टैंकर में छिपाकर लाया गया था. माफिया इसे नए साल के जश्न के लिए मंगवा रहे थे. पिछले 15 दिनों में उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की टीम ने शराब की 10 बड़ी खेप पकड़ी है, जो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और गोवा से लाई गई थी.

ये भी पढ़े: मुकेश सहनी की पार्टी ने बनाई डिजिटल सेना, बिहार चुनाव में सोशल मीडिया से बढ़ेगी VIP की ताकत

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version