महादलित टोले में 1772 शिविर आयोजित, 158397 परिवार आच्छादित

1772 camps organized in Mahadalit Tola

By KUMAR GAURAV | May 31, 2025 10:20 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को जिले में कुल 1130 टोले में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 11328 परिवारों को आच्छादित किया गया है. अब तक जिले में अब तक 1772 महादलित टोले में शिविर का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 158397 परिवारों को आच्छादित किया जा चुका है. डीएम ने एससी एसटी परिवार के लोगों को बुधवार और शनिवार को शिविर में अवश्य जाने तथा सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान से लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने अनुसूचित जाति व जनजाति के हर परिवार को सरकारी योजनाओं – सेवाओं से लाभान्वित करने, शिविर में स्वीकृति पत्र प्रदान करने, आवेदन पर त्वरित कार्रवाई कर शत प्रतिशत मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया है. शिविर में लाभुकों को जॉब कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, चश्मा, वासगीत पर्चा आदि हस्तगत कराया जा रहा है. डीएम ने कहा है कि सरकारी योजना/ सेवा से कोई भी परिवार/ टोला वंचित नहीं रहे. उन्होंने अधिकारियों को स्वयं टोला का भ्रमण कर निरीक्षण करने तथा कोई भी परिवार छूटा हुआ नहीं है, इसे सुनिश्चित करने को कहा. समाज के सबसे नीचले तबके हेतु संचालित कार्यक्रम को गंभीरता से लेने तथा जरूरतमंद व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील होकर लाभान्वित करने की आवश्यकता पर बल दिया. विदित हो कि हर टोला, हर परिवार एवं हर सेवा के संकल्प के साथ एससी एसटी टोलों में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत संचालित कार्यों की जिलाधिकारी द्वारा नियमित समीक्षा कर प्रगति लाई जा रही है ताकि उन टोलों में कोई भी परिवार सरकारी सेवा से वंचित नहीं रहे. इसके लिए योजना – सेवा के तहत प्राप्त व निष्पादित आवेदन का रेगुलर रिव्यू कर काफी प्रगति लाई गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version