प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मझौली-कटरा मार्ग के उनसर काली चौक के समीप पुलिस ने छापेमारी कर 19 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों पर एफआइआर दर्ज की है़ गिरफ्तार तस्कर की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के जशीद्दीनपुर निवासी विक्की कुमार के रूप में हुई है. वहीं फरार तस्कर की पहचान हरि राय के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि काली चौक के समीप बाइक से दो व्यक्ति शराब की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. वहीं 750 एमएल की दो कार्टन शराब बरामद की गयी़ वहीं गिरफ्तार तस्कर विक्की की निशानदेही पर उसके घर के पास से गायघाट पुलिस के सहयोग से 15 कार्टन शराब बरामद किया गया. एक लाख 80 हजार के कुल 171 लीटर शराब बरामद की गयी. मामले में बलिया इन्द्रजीत गांव के शराब तस्कर हरि राय को भी आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में दो लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है, जिसमें एक तस्कर फरार हो गया़ उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें