Muzaffarpur News: बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. राज्य सरकार की सख्ती के बावजूद अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1900 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि, छापेमारी के दौरान कोई तस्कर गिरफ्त में नहीं आ सका.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली थी कि तुर्की थाना क्षेत्र के गोड़ियारी वार्ड संख्या-6 स्थित ईंट भट्ठे के पीछे परती जमीन पर भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है. सूचना मिलते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. मौके से 209 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई.
शराब तस्करों की तलाश जारी
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि तस्करों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी रहेगा. प्रशासन अवैध शराब कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है.
ये भी पढ़े: कोलकाता से बिहार पहुंची 216 लीटर विदेशी शराब, पुलिस ने इस तस्करी का ऐसे किया पर्दाफाश
ये भी पढ़े: बेटा फेल हो जाएगा! रिजल्ट सुधारने का झांसा देकर ऐंठे लाखों, बिहार में ऐसे खुली साइबर ठगी की पोल
शराबबंदी के बावजूद सक्रिय माफिया
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नित नए ठिकानों का इस्तेमाल कर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन तस्कर भी हर बार नए हथकंडे अपनाकर बच निकलते हैं. अब देखना यह होगा कि इस ताज़ा मामले में पुलिस शराब माफियाओं तक कब पहुंचती है.