मीनापुर शिवहर सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू, खर्च होंगे दो अरब 99 करोड़ 55 लाख रुपये

2 billion 99 crore 55 lakh rupees will be spent

By KUMAR GAURAV | May 30, 2025 8:02 PM
an image

मीनापुर शिवहर सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू, खर्च होंगे दो अरब 99 करोड़ 55 लाख रुपये – इस सड़क के चौड़ीकरण पर खर्च होंगे दो अरब 99 करोड़ 55 लाख रुपये – सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इस सड़क का किया था अवलोकन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर से शिवहर जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मीनापुर से शिवहर तक 40 किलोमीटर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य होना है. इसपर दो अरब 99 करोड़ 55 लाख रुपये खर्च होंगे. इसका निर्माण झपहां ओवरब्रिज के पास से मीनापुर, करचौलिया, सिवाईपट्टी होते हुए शिवहर तक किया जायेगा. इस सड़क के चौड़ीकरण से जहां शिवहर आने जाने में आसानी होगी और दूसरी ओर सड़क की चौड़ाई बढ़ने से दुर्घटनाओं पर भी काफी अंकुश लगेगा. बताते चले कि जनवरी महीने में सीएम नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान इस सड़क का अवलोकन किया था. इसके बाद राज्य कैबिनेट की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. अब इस सड़क के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए अधिग्रहित भूमि से संबंधित अभिलेख की आवश्यकता है. तब जाकर उक्त पथ के चौड़ीकरण को लेकर वहां पर सीमांकन और मापी का कार्य किया जायेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग-2 के कार्यपालक अभियंता ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मौजा का ब्योरा भेजकर अभिलेख उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. जिसमें बताया कि पूर्व में 15 मौजा में भूमि अधिग्रहण किया गया था. इसकी अधिघोषणा भी प्रकाशित हुई थी जिससे संंबंधित अभिलेख देने को कहा है. बताया गया कि इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर विशनपुर बिन्दी, अजरकवे पचरावंशी, किशनपुर उर्फ नरवारा, नरवारा, माधोपुर, दरियापुर, सिवाईपट्टी, हरहियां छपरा, करचौलिया, मंगिया उर्फ मांगन छपरा, बनघारा, हरदु वक्श, हरपुर, मीनापुर और विशंभरपुर में अधिग्रहण किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version