सत्र 2025-26 के लिए कैलेंडर लगभग तैयार, 80 से अधिक होगी परीक्षा

2025-26 ke liye exam calender taiyar

By Premanshu Shekhar | April 15, 2025 11:26 PM
an image

—– स्नातक व पीजी सहित वाेकेशनल और प्राेफेशनल काेर्स शामिल

परीक्षा विभाग की ओर से सत्र 2025-26 के लिए कैलेंडर तैयार किया जा रहा है. जिसे फाइनल करके जल्द ही उच्च शिक्षा निदेशालय और राजभवन काे भेजा जाएगा. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में अब लगातार परीक्षाओं का दाैर चलेगा. अगले साल फरवरी तक विश्वविद्यालय काे 80 से अधिक परीक्षाएं करानी है. इसके साथ ही समय पर मूल्यांकन कराकर इनका रिजल्ट भी जारी करना है. इसमें स्नातक व पीजी सहित वाेकेशनल और प्राेफेशनल काेर्स की परीक्षाओं काे शामिल किया गया है. हालांकि अगले 10 महीनाें में 80 से अधिक परीक्षाओं का आयाेजन कर समय पर रिजल्ट जारी करना, विश्वविद्यालय के लिए बड़ी चुनाैती हाेगी. पिछले सत्र में भी परीक्षा कैलेंडर तैयार किया गया था. लेकिन स्नातक सहित कई परीक्षाएं समय पर आयाेजित नहीं हाे सकी. इसका दबाव भी इस साल बढ़ गया है. बता दें कि विश्वविद्यालय में परीक्षा का सत्र अनियमित चल रहा है. इसकाे लेकर पिछले दिनों विश्वविद्यालय पहुंची, ऑडिट टीम ने भी आपत्ति जतायी थी. हर साल फरवरी-मार्च में ही विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा कैलेंडर बनाकर राजभवन और उच्च शिक्षा निदेशालय काे भेज दिया जाता था. लेकिन, इस साल अभी फाइनल भी नहीं हाे सका है. परीक्षा विभाग ने कैलेंडर तैयार कर लिया है. विश्वविद्यालय के वरीय अधिकारियाें से विचार-विमर्श के बाद फाइनल कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version