सावन में 2200 सेवा दल के सदस्य करेंगे कांवरियों की सेवा

2200 Seva Dal members will serve the Kanwarias in Sawan

By Vinay Kumar | June 6, 2025 8:38 PM
an image

गरीबनाथ मंदिर प्रबंधन सभी सदस्यों का बनायेगा आइकार्ड उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. पहला सोमवार 14 को है. सावन में कांवरियों को सुरक्षित तरीके से गरीबनाथ मंदिर मे जलाभिषेक के लिए मंदिर स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. दो-चार दिनों के अंदर मंदिर में नया जेनरेटर लगाया जायेगा, जिससे बिजली आपूर्ति में बाधा नहीं हो. इस बार कांवरियों को सुरक्षित तरीके से मंदिर तक पहुंचाने के लिए सेवा दलों की संख्या बढ़ायी गयी है. इस बार सावन की प्रत्येक रविवार को मंदिर के आसपास सहित कांवरियां मार्ग में 2200 सेव दल के सदस्य मौजूद रहेंगे जो कांवरियों को गरीबनाथ मंदिर तक पहुंचने में सहयाेग करेंगे. साथ ही चलने में असमर्थ कांवरियों को वे सहारा देकर मंदिर तक पहुंचायेंगे. इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से करीब 25 सेवा दलों को सूचना दी गयी है. मंदिर प्रबंधन ने सभी सेवा दलों से 15 जून तक सभी सदस्यों की तस्वीर मांगी है. मंदिर की ओर से आइ कार्ड बना कर सेवा दलों को दिया जाना है. इसके अलावा सभी सेवा दल के सदस्यों का एक अलग ड्रेस कोड रहेगा, जिससे वह पहचान में आयेंगे. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि जल्द ही सेवा दलों के अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक की जायेगी, जिसमें पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में यह तय किया जायेगा कि कौन-सा सेवा दल के सदस्य किस रूट में रहेंगे. सावन को लेकर मंदिर के अंदर की बैरिकेडिंग को भी दुरुस्त किया जाना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version