संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज मैदान में चल रहे होमगार्ड बहाली में मंगलवार को 223 अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद फाइनल मेधा सूची के लिए चयनित किया गया है. उनकी सूची भी बिहार होमगार्ड की वेबसाइट पीइटी शीट पोर्टल पर अपलोड की गयी है. बहाली में शामिल होने के लिए अहले सुबह साढ़े तीन बजे 778 अभ्यर्थी एलएस कॉलेज मैदान पहुंचे थे. उनके एडमिट कार्ड की जांच करने के बाद बायोमेट्रिक जांच करायी गयी. फिर, मैदान में प्रवेश करा कर उनको चेस्ट नंबर देकर जैकेट पहनाया गया. इसके बाद उनकी दौड़ करायी गयी. इसमें 240 ने दौड़ की बाधा पार की. हाइट, चेस्ट, लौंग व हाई जंप में 12 अभ्यर्थी छटे. वहीं, मेडिकल जांच में पांच अभ्यर्थियों को अनफिट घोषित किया गया. मेडिकल जांच के बाद कुल 223 अभ्यर्थियों को फाइनल मेधा सूची के लिए चयनित किया गया है. होमगार्ड के प्रमंडलीय समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि बहाली को लेकर पिछले कई दिनों से बहाली प्रभावित हो रही थी. मंगलवार को बहाली के लिए 1400 अभ्यर्थियों बुलाया गया था. इनको कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए मैदान में पेयजल, सत्तू की व्यवस्था की गयी है. अगर अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ती है तो उनके इलाज के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी है. एडमिट कार्ड जांच से शुरू होकर मेडिकल जांच के बाद तक कुल चार बार अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच की जा रही है. जानकारी हो कि, 296 पदों पर होने वाली होमगार्ड बहाली के लिए साढ़े सत्रह हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पहले दिन 700 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें 90 अभ्यर्थी का फाइनल मेधा सूची के लिए चयन किया गया था. दूसरे दिन सोमवार को 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया. इनमें 194 का फाइनल मेधा सूची के लिए चयन किया गया है. तीसरे दिन 1400 को बुलाया गया था. इसमें 708 अभ्यर्थी बहाली के लिए पहुंचे. इनमें 190 का फाइनल मेधा सूची के लिए चयन किया गया. चौथे दिन भी 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया. इसमें 782 पहुंचे थे. शारीरिक दक्षता व मेडिकल की जांच के बाद 201 का फाइनल मेधा सूची के लिए चयनित किया गया. मंगलवार को 223 अभ्यर्थियों का फाइनल मेधा सूची में चयन हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें