224 शोध प्रस्तावों को पीजीआरसी से मिली स्वीकृति

224 research proposals got approval

By ANKIT | May 19, 2025 10:01 PM
an image

– मानविकी, कॉमर्स, मैनेजमेंट और एजुकेशन संकाय के विषयों के लिए आयोजित हुई बैठक – अंग्रेजी के पांच शोध प्रस्तावों में संशोधन के प्रस्ताव के साथ दी गई स्वीकृति वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में सोमवार को मानविकी, कॉमर्स, मैनेजमेंट और एजुकेशन संकाय के विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल की बैठक आयोजित की गई. कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई पैट 2022 के शोधार्थियों के लिए हुई इस बैठक में कुल 10 विषयों के 224 शोध प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई. वहीं अंग्रेजी के पांच शोध प्रस्तावों को आंशिक संशोधन के साथ मंजूदी दी गई है. इन विभागों की ओर से डिपार्टमेंटल रिसर्च काउंसिल से स्वीकृत प्रस्तावों को पीजीआरसी में लाया गया था. हिंदी में सर्वाधिक 55, एजुकेशन में 51, कॉमर्स में 45, मैनेजमेंट में 29, अंग्रेजी में 22 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई है. इसके अतिरिक्त मैथिली में 4, उर्दू में 5, दर्शनशास्त्र में 6, संगीत में 5, पर्शियन में 2 समेत कुल 224 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी. बता दें कि इससे पूर्व 16 मई को हुई बैठक में साइंस और सोशल साइंस के विषयों से जुड़े 500 शोध प्रस्तावाें को स्वीकृत किया गया था. शोध प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद अब शोधार्थी संबंधित विषयों पर रिसर्च शुरू कर सकेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version