225 पंचायत भवन भूमि विवाद में फंसा, रिपोर्ट तलब

225 पंचायत भवन भूमि विवाद में फंसा, रिपोर्ट तलब

By Navendu Shehar Pandey | July 20, 2025 11:58 PM
an image

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राज्य में सभी जिलों में बहुउद्देशीय पंचायत सरकार भवन बनाने की योजना को भूमि विवादों ने काफी प्रभावित किया है. राज्य के विभिन्न जिलों में ऐसे 435 स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. इन समस्याओं का जिला स्तर पर भी समाधान नहीं होने से पंचायती राज विभाग चिंतित है. सचिव ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सभी डीएम को पत्र भेजा है. बताया कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन से 210 स्थलों की सूची मिली है, जबकि भवन निर्माण विभाग ने 225 ऐसे स्थलों की जानकारी दी है. जहां भूमि चिह्नित होने के बावजूद विवाद उत्पन्न हो गया है. इन विभागों ने जल्द से जल्द इन विवादों को सुलझाने का अनुरोध किया है ताकि निर्माण कार्य शुरू हो सके. सचिव ने अपने पत्र में सभी विवादित स्थलों की सूची भेजते हुए निर्देश दिया है कि उप विकास आयुक्त संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता और जिला पंचायती राज पदाधिकारी संयुक्त रूप से इन स्थलों की जांच करें और समस्याओं का समाधान करें. इस संयुक्त जांच की रिपोर्ट विभाग को भेजने का भी अनुरोध किया गया है. यदि इसके बाद भी विवाद खत्म नहीं होता है, तो सचिव ने वैकल्पिक स्थलों की तलाश कर उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस पहल से उम्मीद है कि पंचायत भवनों के निर्माण में आ रही बाधाएं दूर होंगी और ग्रामीण विकास परियोजनाओं को गति मिल सकेगी. जिले में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में तेजी दिख रही है, अब तक 38 भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. हालांकि, इस प्रगति के बावजूद छह पंचायत सरकार भवनों के निर्माण में भूमि विवाद एक बड़ी बाधा बना हुआ है. इन छह स्थलों के लिए अभी तक उपयुक्त जमीन उपलब्ध नहीं हो पायी है, जिसके कारण इन अहम परियोजनाओं का काम रुका हुआ है. ये मामले उन 435 विवादित स्थलों में से हैं जिनका जिक्र पंचायती राज विभाग के सचिव ने सभी डीएम को भेजे गए अपने हालिया पत्र में किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version