मैट्रिक कंपार्टमेंटल में पहले दिन 235 विद्यार्थी अनुपस्थित

मैट्रिक कंपार्टमेंटल में पहले दिन 235 विद्यार्थी अनुपस्थित

By LALITANSOO | May 2, 2025 9:15 PM
feature

दीपक – 1-2 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में 11 केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा शुरू हुई. निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके. पहले दिन जिले में परीक्षा शांति पूर्ण रही. नकल के आरोप में किसी को निष्कासित नहीं किया गया. इंटर से अधिक परीक्षार्थी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इंटर कंपार्टमेंटल में पहली पाली में कुल 96 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे. इसमें पहली पाली में 47 और दूसरी में 49 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. वहीं मैट्रिक कंपार्टमेंटल में पहले दिन 235 विद्यार्थियों ने अपनी परीक्षा छोड़ दी. पहली पाली में 155 तो दूसरी पाली में 80 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. मैट्रिक परीक्षा में पहली पाली में 470 विद्यार्थी का आवंटित थे. इसमें से 423 उपस्थित हुए. वहीं दूसरी पाली में 1056 में 1007 उपस्थित हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version