40 लाख की ट्रक में 10 हजार के लोभ में रख लिया 25 कार्टन शराब, मालिक व खलासी गिरफ्तार

25 cartons of liquor, owner and cleaner arrested

By CHANDAN | July 15, 2025 8:32 PM
an image

: उत्पाद विभाग की टीम ने कांटी के सदातपुर मोड़ के पास पकड़ा ट्रक : चालक के केबिन के अंदर छिपा कर रखा था शराब के कार्टन व बियर : वैशाली इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक में लोड किया था 2200 कार्टन पानी संवाददाता, मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर मोड़ से एक नागालैंड नंबर की ट्रक से 25 कार्टन विदेशी शराब व बीयर बरामद किया है. यह ट्रक वैशाली जिला के हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया से 2000 कार्टन मिनरल वाटर लोड करके असम के गुवाहाटी जा रही थी. छापेमारी के दौरान ट्रक के मालिक सह चालक शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना के पिंजड़ी निवासी अजय कुमार व खलासी सोनू कुमार के रूप में किया गया है. ट्रक मालिक अपने परिवार के साथ मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चाणक्य बिहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर सुधा डेयरी के समीप नागालैंड नंबर की ट्रक से शराब के कार्टन अनलोड किया जा रहा है. सूचना के आलोक में उनकी टीम ने घेराबंदी करके ट्रक को जब्त कर लिया. चालक के केबिन में एक तहखाना बनाकर 25 कार्टन बियर व विदेशी शराब छिपा कर रखा था. ट्रक मालिक सह चालक अजय कुमार ने बताया कि वह हाल में ही 40 लाख से अधिक रुपये में नया ट्रक नागालैंड से खरीदा था. वह सोमवार की रात हाजीपुर के बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया से मिनिरल वाटर का 2000 कार्टन ट्रक में लोड करके निकला. कुछ दूर आगे निकला कि एक व्यक्ति मिला उसको 10 हजार रुपये का लोभ दिया. बोला कि इसको कांटी में सुधा डेयरी के पास एक ऑटो आएगा उसपर लोड करवा देना है. वह 10 हजार के लोभ में पर गया और ट्रक में शराब लोड कर लिया. उत्पाद थानेदार का कहना है कि ट्रक मालिक झूठ बोल रहा है. वह पूर्व में भी शराब की खेप पहुंचा चुका है. उसके पुत्र पर भी शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की बात सामने आयी है. इसका सत्यापन किया जा रहा है. इधर, गायघाट के बेनीबाद थाना क्षेत्र के गगराहा में एक झोपड़ी से 16 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. हालांकि, छापेमारी के दौरान तस्कर फरार हो गया. उनकी पहचान स्थानीय चंदेश्वर राय व मिथिलेश कुमार के रूप में किया गया है. दोनों के खिलाफ उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर, मीनापुर के रानीखैरा गांव से शराब के साथ डिलीवरी ब्वॉय रौशन कुमार को भी उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है. फोटो:: दीपक 22

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version