मुजफ्फरपुर में ट्रक से 25 लाख की विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

25 Lakh Liquor Seized in Muzaffarpur : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद, अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 25 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जप्त की और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।.

By Anshuman Parashar | January 25, 2025 8:06 PM
an image

25 Lakh Liquor Seized in Muzaffarpur : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार जारी है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जप्त की है. इसके साथ ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह घटना राज्य में अवैध शराब के बढ़ते नेटवर्क पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

कैसे सामने आया मामला?

मोतीपुर थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से विदेशी शराब की बड़ी खेप एक ट्रक में लोड होकर जिले में पहुंचने वाली है. सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना की टीम ने मोतिहारी-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर स्थित चंडीगढ़ ढाबा के पास घेराबंदी की. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई करीब 2000 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.

दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इन तस्करों ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर स्थानीय कारोबारी और सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि इस कार्रवाई से अवैध शराब के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़े: कोचिंग सेंटर में चल रहा था साइबर ठगी का खेल, शेखपुरा में 7 अपराधी गिरफ्तार

तस्करी के नए तरीके

यह पहली बार नहीं है जब पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई की है. इससे पहले भी मुजफ्फरपुर में ऑयल टैंकर, आलू की बोरियां, रिफाइंड तेल और विशेष जैकेटों के जरिए शराब तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. तस्कर हर बार नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version