देश में 29 % महिलाएं इंटरनेट का करती हैं.उपयोग

देश में 29 % महिलाएं इंटरनेट का करती हैं.उपयोग

By ANKIT | May 17, 2025 9:20 PM
an image

फोटो : दीपक

वक्ताओं ने रखे विचारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी में द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) मुजफ्फरपुर लोकल सेंटर की ओर से विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस पर संगोष्ठी हुई. जेंडर इक्युलिटी इन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन विषय पर हुई संगोष्ठी में डिजिटल दुनिया में महिलाओं की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम का संचालन रेणुका ने किया. लोकल सेंटर के अध्यक्ष डॉ आरपी गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया. पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि देश में केवल 29 प्रतिशत महिलाएं इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करती हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में यह स्थिति और भी चिंताजनक है. प्राचार्य डॉ एमके झा ने कहा कि इंटरनेट आज के जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है.

डिजिटल प्रणाली को बेहतर बना रहे हैं

मुख्य अतिथि बीएसएनएल मुजफ्फरपुर के प्रधान महाप्रबंधक आइइएस देवनंद सहाय रहे. कहा महिला ओं को यदि सुविधाएं मिलें तो वे पुरुषों से अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगी. उन्होंने जापान और इंग्लैंड जैसे देशों के उदाहरण दिये. डिजिटल प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए पुनः कुछ पुराने एनालॉग सिस्टम की सहायता ले रहे हैं. बीएसएनएल के एसडीइ मुरतिकेश परमेश्वर ने बताया कि पुरुष-महिला उपयोगकर्ताओं का अनुपात 1:3 है. इस अंतर को पाटने के लिए ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाना जरूरी है.

छोटे व्यवसायों तक पहुंचाना होगा

इंजीनियर एसके मिश्रा ने कहा कि हमें मीडिया व डिजिटल सेवाओं को छोटे व्यवसायों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिये. तकनीकी सत्र में वक्ताओं ने अलग-अलग विषयों पर प्रकाश डाला. बीएसएनएल की ओर से एसडीइ वारिस अजीम ने ऑप्टिकल फाइबर कम्युनिकेशन, सहायक प्राध्यापक डॉ शादाब रब्बानी ने वायरलेस कम्युनिकेशन 1जी से 5जी तक के सफर को बताया. कार्यक्रम को डॉ रवि कुमार, एसडीइ एनओसी वीरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. धन्यवाद प्रस्ताव संयुक्त सचिव इंजीनियर पीआर भारद्वाज ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version