22 अप्रैल को पटना में होगी प्री-बीड मीटिंग
तीनों आरओबी के लिए ई-निविदा के संदर्भ में पूरी जानकारी शेयर की गयी है. जिसके तहत 15 अप्रैल से बीड के कागजात डाउनलोड होगा. जो 28 अप्रैल तक खुला रहेगा. इसके साथ ही इस तीनों प्रोजेक्ट को लेकर 22 अप्रैल को पटना में बिहार राज्य पुल निगम लि. के कार्यालय में प्री-बीड मीटिंग आयोजित की गयी है. सारी प्रक्रियाओं के बाद 2 मई को टेक्निकल बीड खोला जाएगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि सारी प्रक्रियाओं के बाद मई के अंत तक एजेंसी चयन के साथ वर्क ऑर्डर जारी हो सकती है.
तीन वर्ष में पूरा होगा प्रोजेक्ट
बिहार राज्य पुल निगम लि. के शर्तों के अनुसार तीनों पुल के निर्माण पूरा करने को लेकर समय अवधि तय की गयी है. जिसके तहत गोबरसी व रामदालु के आरओबी के लिए 36-36 महीने व सादपुरा के लिए 24 महीने समय निर्धारित की गयी है. इस समय अवधि में काम पूरा करना है. रामदयालु नगर आरओबी निर्माण का जो प्रस्ताव बना है. इसके अनुसार, अघोरिया बाजार, आरडीएस कॉलेज की तरफ से जाने पर रामदयालु नगर स्टेशन की तरफ मोड़ने वाले प्वाइंट से आरओबी की शुरुआत होगी. जहां से रेलवे गुमटी की दूरी लगभग 300 मीटर है.
गोबरसही रेलवे गुमटी पर प्रस्तावित आरओबी का रैंप तीन तरफ से होगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार, पावर हाउस चौक से गोबरसही रेलवे गुमटी की तरफ बढ़ने पर मिलिट्री कैंप से ठीक पहले बिजली ऑफिस के समीप से आरओबी के रैंप की शुरुआत होगी. जो सीधे गोबरसही रेलवे गुमटी एवं एनएच किनारे-किनारे भगवानपुर व रामदयालुनगर की तरफ दो लेन निकल जायेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम का हाल, सभी जिलों में लगातार दो दिन बारिश- ठनका और आंधी का अलर्ट
Gaya News: गया-किऊल रेलखंड पर पहले से तेज स्पीड में चलेंगी मेमू ट्रेनें, देखें ट्रेन नंबर
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?