पीएम की सभा के लिए 300 बस मोतिहारी रवाना

300 buses left for Motihari for PM's meeting

By KUMAR GAURAV | July 17, 2025 7:12 PM
an image

फोटो दीपक

मुजफ्फरपुर.

मोतिहारी में 18 जुलाई को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के लिए जिले से 300 बस मोतिहारी रवाना हुई. इसमें कुछ बसों में जीविका दीदी पीएम की सभा में भाग लेने के लिए गयी हैं. मोतिहारी से बस की डिमांड की गयी थी. इसके आलोक में परिवहन विभाग की टीम सुबह से ही पुलिस लाइन मैदान में काम कर रही थी. गाड़ी भेजने को लेकर परिवहन विभाग द्वारा पहले ही बस संचालकों से बस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. इसलिए बस की धड़-पकड़ की जरूरत नहीं पड़ी. बस संचालकों ने स्वत : मैदान में आवश्यकता के अनुसार बस दे दी. बस रवानगी के दौरान एडवांस पैसे का भुगतान किया गया. इसको लेकर सुबह से ही डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में पूरी टीम काम में जुटी हुई थी. एडीटीओ कुमार विवेक, राजू कुमार, एमवीआइ राकेश रंजन, अरविंद, रंजन गुप्ता, पंकज, इआइ, इएसआइ व पूरी टीम पुलिस लाइन मैदान में कैंप कर रही थी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version