एनएच पर औचक जांच में 40 वाहन पर 10.25 लाख रुपये जुर्माना

इस एक घंटे के अभियान में करीब सौ से अधिक वाहनों की जांच की गयी. इसमें 40 वाहनों पर दस लाख रुपये जुर्माना किया गया.

By Anuj Kumar Sharma | March 20, 2025 9:04 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवहन विभाग की ओर से चांदनी चौक मोतिहारी रोड में पानापुर ओपी के पास जांच अभियान चलाया गया. इस एक घंटे के अभियान में करीब सौ से अधिक वाहनों की जांच की गयी. इसमें 40 वाहनों पर दस लाख रुपये जुर्माना किया गया. इसमें आधा दर्जन से अधिक दिल्ली व जयपुर जाने वाली बस पर जुर्माना हुआ. एक बस पर कागजात दुरुस्त नहीं होने और ओवरलोड को लेकर अधिकतम 1.25 लाख रुपये जुर्माना किया गया. ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया. एक घंटे के इस अभियान के दौरान दो सौ से अधिक वाहनों की जांच की गयी. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि दूसरे राज्य में जाने वाली बस में बस चालक बस के भीतर जमीन पर यात्रियों को बैठाकर ले जा रहे थे. वहीं इन वाहनों में प्रेशर हॉर्न को लेकर भी जुर्माना किया गया. जुर्माना के साथ सभी बस संचालकों को चेतावनी दी गयी कि दोबारा गलती पर बस जब्त कर निबंधन रद्द के लिए संबंधित जिले के पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी. इसके अलावा विशेष रूप से ओवलोडिंग, अल्ट्रेशन, परमिट का उल्लंघन, हेल्मेट, प्रदूषण, प्रेशर हॉर्न गाड़ी का बीमा, ओवर स्पीड आदि की जांच की गई. इसमें दोपहिया वाहनों के अलावा पिकअप, ट्रैक्टर, बस, ट्रक की जांच की गयी. पहले की तुलना में एनएच बिना हेलमेट पहने कम सवार देखने को मिले. अभी जो जुर्माना होता है उसमें अधिक संख्या प्रदूषण, गाड़ी का बीमा, ओवर स्पीड को लेकर होती है. अभी यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. शहर से सटे सभी एनएच पर एडीटीओ, एमवीआइ, इआइ को जांच के लिए कहा गया है. इस अभियान में एडीटीओ राजू कुमार, एमवीआइ अरविंद कुमार, रंजन कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, इएसआइ पवन कुमार पूरी टीम शामिल थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version