ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला के खाते से 42 हजार रुपये उड़ाये

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला के खाते से 42 हजार रुपये उड़ाये

By CHANDAN | May 6, 2025 7:34 PM
an image

मुजफ्फरपुर. ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने महिला लक्ष्मी कुमारी से 42 हजार रुपये की ठगी कर ली. घटना की बाबत पीड़ित महिला ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला लक्ष्मी कुमारी ने पुलिस को बताया है कि वह जगन्नाथ पताही की रहने वाली है. उसके साेशल मीडिया टेलीग्राम पर एक मैसेज आया. साइबर फ्रॉड ने घर बैठे अच्छी आमदनी का लालच दिया. साइबर फ्रॉड ने बताया कि जितनी राशि वह देंगी, उसके मूलधन का 30 फीसदी लौटाकर दिया जाएगा. महिला ने पहली बार में 20 हजार दूसरी बार में 10 हजार, तीसरी बार में 30 हजार रुपये उसको ट्रांसफर कर दिया गया. इसके एवज में महिला काे मूलधन सहित रुपये वापस नहीं किए गए. लक्ष्मी कुमारी ने 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version