छह जिलों में 450 पशु सखियों का चयन, जानेंगी उन्नत बकरी पालन

तिरहुत प्रमंडल के छह जिलों में 450 पशु सखियों का चयन किया जायेगा.

By Prabhat Kumar | May 14, 2025 7:10 PM
an image

आगा खान फाउंडेशन ने जीविका के अधिकारियों के साथ की बैठक

तिरहुत प्रमंडल के छह जिलों में 450 पशु सखियों का चयन किया जायेगा. इसके लिए आगा खान फाउंडेशन ने एक होटल में जीविका के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीतामढ़ी के जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर भगत, पूर्वी चंपारण के डीपीएम गणेश पासवान, मुजफ्फरपुर की डीपीएम अनीशा समेत छह जिलों के पशुधन प्रबंधकों व फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

दो चरणों में देंगे प्रशिक्षण

450 पशु सखियों के चयन व उनके दो चरणों के प्रशिक्षण की विस्तृत कार्ययोजना पर सहमति बनी. ये सखियां गांवों में उन्नत बकरी पालन को बढ़ावा देने, बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी देकर मृत्यु दर को कम करने व बकरी पालकों की आमदनी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी. वर्तमान में भी पशु सखियों द्वारा बड़े पैमाने पर कृमिनाशक दवा पिलाने व टीकाकरण जैसे कार्यों से बकरीपालकों को काफी लाभ मिल रहा है.

सुलभ बाजार उपलब्ध कराएंगे

बैठक में जीविका से जुड़ी बकरीपालक महिलाओं को मेषा महिला बकरी पालक उत्पादक कंपनी से जोड़कर बकरियों के व्यापार के लिए एक सुलभ बाजार उपलब्ध कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में फाउंडेशन के लाइव स्टॉक मैनेजर गुंजन कुमार, कम्युनिकेशन मैनेजर राजीव रंजन, सोशल डेवलपमेंट मैनेजर मसरूर अहमद समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version