बिहार में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, स्कॉर्पियो से 48 कार्टन शराब बरामद

Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का एक और बड़ा मामला सामने आया है. उत्पाद विभाग की टीम ने दो स्कॉर्पियो में लदी 48 कार्टन शराब जब्त की. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य फरार तस्करों की तलाश जारी है.

By Anshuman Parashar | April 13, 2025 9:10 PM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी में संलिप्त दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से कुल 48 कार्टन प्रीमियम क्वालिटी शराब बरामद की. शनिवार रात सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही-लदौरा रोड पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है. सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित की गई और घटनास्थल पर छापेमारी की गई.

भागने की कोशिश करने वाले तस्कर को दबोचा, तीन फरार

जब उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों गाड़ियों को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने चौंकाने वाली हरकत करते हुए गाड़ी को विभागीय वाहन में टक्कर मार दी और भागने का प्रयास किया. हालांकि, टीम ने पीछा करते हुए दोनों गाड़ियों को कुछ दूरी तक दौड़ने के बाद पकड़ लिया. इस बीच, तस्कर राहुल कुमार सहित तीन अन्य फरार हो गए. राहुल कुमार को पकड़ लिया गया, जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

राहुल कुमार का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के चकमधुआ गांव के निवासी के रूप में हुई. राहुल पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. टीम ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, 12 गोलियां और एक खोखा भी बरामद किया है. इससे पहले, आरोपी और उसके साथी की इस क्षेत्र में तस्करी की कई बार रिपोर्टें सामने आई हैं.

शराब की खेप से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी

उत्पाद विभाग के निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपये है. इन दोनों गाड़ियों से 48 कार्टन प्रीमियम क्वालिटी शराब बरामद की गई. पुलिस विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी तेज कर दी है. इस कार्रवाई से यह साफ है कि मुजफ्फरपुर जिले में शराब तस्करी पर प्रशासन की कड़ी नजर है और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़े: बिहार में उगेगा आस्था का नया सूरज, दो करोड़ की लागत से बनेगा भव्य सूर्य मंदिर

कड़ी कार्रवाई और प्रशासन की मुस्तैदी पर स्थानीय जनता की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासन की सख्ती से शराब तस्करी में कमी आएगी. वहीं, इस कार्रवाई को लेकर उत्पाद विभाग की टीम की सराहना की जा रही है, जिससे अपराधियों में खौफ पैदा होगा और मुजफ्फरपुर को शराब माफियाओं से मुक्त करने में मदद मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version