: बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम : नगर थानेदार जंक्शन पर पहुंच खंगाले सीसीटीवी फुटेज : कलमबाग चौक के सेंट्रल बैंक से 1.5 लाख किया था निकासी संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्टेशन रोड में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर राकेश कुमार के बैग से बदमाशों ने बुधवार की दोपहर 50 हजार रुपये उड़ा लिया. घटना जंक्शन के महावीर द्वार के बाहर की है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी स्टेशन रोड की ओर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थानेदार शरत कुमार व दारोगा नेहा कुमारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अपराधियों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला. लेकिन, इसमें कुछ खास सुराग नहीं मिला है. नगर थाने की पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित राकेश कुमार ने बताया है कि वह सदर थाना के पताही के रहनेवाले हैं. अलकापुरी स्थित मनु कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. कलमबाग चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बुधवार को अलग- अलग जगहों पर पेमेंट देने के लिए 1.5 लाख रुपये की निकासी की थी. पिट्ठू बैग में एक लाख अंदर वाले खांचे में रख लिया. वहीं 25- 25 हजार का दो बंडल ऊपर वाले खल में रखा था. बैग को पीठू बैग में टांग कर वह बैंक से निकल गया. स्टेशन रोड में महावीर द्वारा के पास पीछे से एक बाइक उसकी स्कूटी में ठोकर मारी. वह अनबैलेंस हुआ. इस बीच एक लड़का पीठ पर हाथ दिया. उसको शक हुआ तो उसने अपनी बैग पर हाथ दिया तो चेन खुई थी. उसके अंदर से 50 हजार रुपये गायब थे. वह चोर- चोर कहकर कुछ दूर तक बाइक सवार दोनों बदमाशों का पीछा भी किया. लेकिन, वह फरार हो गया. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, छानबीन की जा रही है. बैंक से ही बदमाश के पीछा करने की आशंका है.
संबंधित खबर
और खबरें