निजी स्कूलों की 500 किशोरियों को लगेगा सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका, शुक्रवार से अभियान

500 adolescent girls will be given anti-cervical cancer vaccine

By Kumar Dipu | July 8, 2025 7:22 PM
an image

स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूलों में देंगी टीके, सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में भी सुविधा उपलब्ध संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले की किशोरियों को अब सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण स्कूलों में ही किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके लिए निजी विद्यालयों से किशोरियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है. पहले चरण में 500 किशोरियों को टीका दिया जाएगा, जिनके लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है. शुक्रवार से टीमें स्कूलों में जाकर किशोरियों का टीकाकरण करेंगी. मंगलवार को टीम ने स्कूलों से यह जानकारी ली कि कितनी किशोरियों को टीका दिया जाना है. इसके अतिरिक्त, यदि कोई किशोरी स्कूल में टीका नहीं ले पाती है, तो वह सदर अस्पताल या एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) जाकर भी टीकाकरण करवा सकती है. एसकेएमसीएच को पहले चरण में दो सौ टीके भेजे गए हैं, और यह खेप खत्म होने के बाद उन्हें और डोज दिए जाएंगे. सदर अस्पताल के एमसीएच (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य) विंग में भी एक अलग काउंटर बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है, जहा हर दिन दस से बारह किशोरियों को टीका लगाया जा रहा है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआइओ) डॉ. एस.के. पांडेय ने बताया कि सदर अस्पताल के एमसीएच और एसकेएमसीएच में टीकाकरण शुरू हो गया है, और अब स्कूलों में भी टीके दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस चरण में करीब 6500 बच्चियों को टीका देने का लक्ष्य तय किया गया है. यह टीका 14 वर्ष आयु वर्ग की किशोरियों को दिया जा रहा है, जो मानव पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के संक्रमण से बचाव करता है. स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों से समन्वय स्थापित कर छात्राओं की सूची तैयार की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version