प्रतिनिधि, मनियारी -रामपुर बलड़ा बाजार स्थित आदि शक्ति मां भगवती मंदिर परिसर में तीन दिवसीय काली दुर्गे राधेश्याम गौरी शंकर सीताराम अष्टयाम के लिए बुधवार को 501 कन्याओं ने हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली़ शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु पांच किलोमीटर दूर झिकटी कदाने नदी के तट पहुंचीं, जहां आचार्य ने जलबोझी करायी़ इसके बाद श्रद्धालु पड़ेयां चौक होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश को स्थापित किया. शोभायात्रा पुजारी संजय झा, गणेश झा, सुरेन्द्र झा, गुड्डू झा, सज्जन झा, सुनील झा, आदर्श झा आदि की देखरेख में निकाली गयी. यजमान सुशील झा, रेणु देवी थे. महायज्ञ शुरू होते ही पूरा इलाका भक्तिमय हो गया. मंदिर पूजा समिति के पुजारी संजय झा ने बताया कि समस्त दुकानदारों व ग्रामीणों के सहयोग से महायज्ञ किया जा रहा है. महायज्ञ के समापन पर विशाल प्रसाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें