55 अपराधियों पर लगा सीसीए- 03, तीन थाने पर लगानी होगी हाजिरी

55 अपराधियों पर लगा सीसीए- 03, तीन थाने पर लगानी होगी हाजिरी

By PRASHANT KUMAR | June 26, 2025 1:18 AM
an image

: तबादला किए गए पुलिसकर्मियों को 30 जून तक नए जिला में देना होगा योगदान

: रेंज के प्रत्येक थानेदार को एक- एक अपराधियों की संपत्ति जब्ती का भेजना होगा प्रस्ताव

फोटो:: माधव 39

इस पर पुलिस अधीक्षक वैशाली ने बताया कि इन्हें नियंत्रित करने के लिए दो अतिरिक्त पुलिस निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. अंचल पुलिस निरीक्षक सदर बी प्रमोद कुमार सिंह और प्रतिनियुक्त अतिरिक्त पर्यवेक्षी पदाधिकारी इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार व राजकुमार द्वारा 910 कांडों में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने और 310 अविशेष प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन करने के सराहनीय कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. मुजफ्फरपुर जिले में विशेष प्रतिवेदन-02 और अंतिम आदेश निर्गत करने के लिए बड़ी संख्या में कांड लंबित पाये गये. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और पुलिस अधीक्षक (नगर), मुजफ्फरपुर को अभियान चलाकर इनका निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. सर्किल इंस्पेक्टर कटर, मीनापुर, पारू और सीतामढ़ी जिले के अंचल पुलिस निरीक्षक सुरसंड, पुपरी के क्षेत्राधिकार में लंबित अविशेष प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण के लिए अतिरिक्त पर्यवेक्षी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया. इन पुलिस निरीक्षकों के कार्यों की निगरानी भी की जाएगी. थानों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता का पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. खराब पाए गए सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत में देरी होने पर थानाध्यक्ष को जवाबदेह माना जाएगा और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार, वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा , सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन, शिवहर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, मुजफ्फरपुर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर उपस्थित थे.

डायल 112 के रिस्पांस टाइम को करें कम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version