59 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल, इनमें 42 बेटियां भी

59 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल, इनमें 42 बेटियां भी

By LALITANSOO | July 22, 2025 8:51 PM
an image

फोटो – 3

बीआरएबीयू का दीक्षांत समारोह

कुलपति ने कमेटी के साथ की बैठक, समारोह के संदर्भ में दिये निर्देश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में 25 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में 59 टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा. इनमें से 42 बेटियां हैं, जिन्होंने विभिन्न पीजी स्तरीय व व्यावसायिक कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. विवि प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसमें 11अलग-अलग समितियों का गठन भी शामिल है. दीक्षांत समारोह में पीजी के 23 विषयों के दो सत्रों 21-23 व 22-24 के 46 टॉपरों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. इसके अलावा, वोकेशनल कोर्स जैसे एमबीए, एमसीए व फिश एंड फिशरीज के तीन टॉपरों को भी सम्मानित किया जायेगा.

टॉपरों की अंतिम सूची जारी की

एमडी होम्योपैथी के सत्र 2020-23 के आठ विषयों के टॉपर, साथ ही एमएड के सत्र 21-23 व 22-24 के टॉपर भी इस समारोह में मेडल प्राप्त करेंगे. विवि के परीक्षा विभाग ने सत्यापन के बाद सभी टॉपरों की अंतिम सूची जारी कर दी है. वीसी प्रो दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में स्टीयरिंग एंड मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई. इसमें सभी कमेटियों के सदस्यों ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की. बैठक के बाद वीसी ने अधिकारियों के साथ ऑडिटोरियम स्थित सभागार का निरीक्षण भी किया. उन्होंने सभागार में बैठने की क्षमता व मंच पर उपस्थित रहने वाले व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी ली.

पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई

दीक्षांत समारोह में भाग लेने के इच्छुक सभी टॉपरों को दो हजार रुपये के पंजीकरण शुल्क के साथ ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए विवि की वेबसाइट पर जल्द ही एक लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. विवि ने सूचित किया है कि पंजीकरण की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जायेगी.

11 कमेटियों को अलग-अलग जिम्मेदारी

दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए कुल 11 कमेटियों का गठन किया गया है. इन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं. प्रत्येक कमेटी में पांच से आठ सदस्य हैं. इन कमेटियों में डिग्री, प्राइज एंड मेडल डिस्ट्रीब्यूशन कमेटी, इनविटेशन कमेटी, कैंपस ब्यूटीफिकेशन कमेटी, कुलगीत एंड वेलकम सांग कमेटी, वॉलंटियर कमेटी, पास कमेटी, प्रोसेशन कमेटी, एकेडमिक रोब्स कमेटी, स्टेज डेकोरेशन कमेटी, फूड एंड रिफ्रेशमेंट कमेटी व सिक्योरिटी मैनेजमेंट कमेटी शामिल हैं.

इन टॉपरों को मिलेगा मेडल

पीजी सत्र 2021-23:

कॉमर्स: वर्षा रानीबंगाली: अदन चंद्र दासइंग्लिश: मानसी मेहताहिंदी: मेनका कुमारीमैथिली: आशुतोषम्यूजिक: नलिनीफिलॉसफी: सोनू कुमारसंस्कृत: फूल कुमारीसोशियोलॉजी: सोनम रानीउर्दू: इरम जहांबॉटनी: अंजलि कुमारीकेमिस्ट्री: तलत फातिमाइलेक्ट्रॉनिक्स: फैसल मंसूरमैथमेटिक्स: निशा कुमारी और अंकिता कुमारीफिजिक्स: वंदना कुमारीजूलॉजी: अवंतिकाएआइएच एंड सी: चंदा कुमारीइकोनॉमिक्स: श्रेयाजियोग्राफी: प्रिया कुमारीहिस्ट्री: अभिषेक कुमारहोम साइंस: पुनीता कुमारीपॉलिटिकल साइंस: अवंतिका डेसाइकोलॉजी: सना शाहीन

पीजी सत्र 2022-24:

कॉमर्स: तुलसी कुमारीइंग्लिश: अंजलि कश्यपहिंदी: मेधावीमैथिली: पिंटू कुमारम्यूजिक: भाविनीफिलॉसफी: अंशू प्रियासंस्कृत: योगेश कुमारसोशियोलॉजी: कृति कुमारीउर्दू: सादिया सनाबॉटनी: अमृताकेमिस्ट्री: मानस झाइलेक्ट्रॉनिक्स: अनन्या गर्गमैथमेटिक्स: स्नेहा रंजनफिजिक्स: आनंद निषादजूलॉजी: उज्मा रहमानएआइएच एंड सी: पूजा कुमारीइकोनॉमिक्स: संजीव कुमारजियोग्राफी: अंजलि कुमारीहिस्ट्री: सौरभ कुमारहोम साइंस: अन्नू कुमारीपॉलिटिकल साइंस: माधव मुकुंद मुरारीसाइकोलॉजी: कृष्णा कुमार

वोकेशनल सत्र 2021-24:

एमसीए: जयेश सिंहएमबीए: आकांक्षा स्वातिफिश एंड फिशरीज: कृति गुप्ता

एमडी होम्योपैथी सत्र 2020-23:

डॉ. नितेश कुमारडॉ. समराजू हरिथाडॉ. प्रिया हरिथा सीडॉ. सरिता वर्माडॉ. मो. मुजतबा हुसैनडॉ. महजबीन कौसरडॉ. निवेदिता मुखर्जीडॉ. साधनाएमएड सत्र 2021-23: दीक्षा जोशी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version