बगैर टिकट वालों से वसूला 6.70 करोड़ रुपये जुर्माना

बगैर टिकट वालों से वसूला 6.70 करोड़ रुपये जुर्माना

By LALITANSOO | May 20, 2025 6:15 PM
feature

सोनपुर मंडल में इस वित्तीय वर्ष में अबतक का है आंकड़ा

सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर सहित अलग-अलग स्टेशन व ट्रेनों में मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसमें 4,817 बिना टिकट वाले यात्रियों को पकड़ा गया. इसमें 32,74,565 रुपये का जुर्माना वसूला गया. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार यह मंडल का अब तक का दूसरा सबसे उच्च प्रदर्शन है. इससे पहले 29 अप्रैल को एक समान अभियान में 5,245 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और 36,17,790 रुपये का जुर्माना वसूला गया था. यह भी अबतक का उच्चतम आंकड़ा है.

बगैर टिकट वाले की शामत

सोनपुर मंडल ने पिछले वर्ष फरवरी में ऑपरेशन ब्लैक बॉक्स की शुरुआत की थी. उद्देश्य था कि निगरानी को सशक्त बनायें और टिकट जांच प्रणाली को मजबूत करें. वित्तीय वर्ष 2025 में अब तक सोनपुर मंडल ने टिकट जांच के माध्यम से 6.70 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है और 1.04 लाख से अधिक बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा है. सोनपुर मंडल ने कुल 105.64 करोड़ की कोचिंग आय दर्ज की है, जिसमें से 32.51 करोड़ केवल अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) से प्राप्त हुई है. अनारक्षित टिकटों की बिक्री में वार्षिक आधार पर 8.29 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में सर्वाधिक है.सीनियर डीसीएम रौशन कुमार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version