शहर में मादक पदार्थ सप्लाई के नेटवर्क में 60 प्रतिशत महिला धंधेबाज, पुलिस सूची कर रही तैयार

60 percent of the traders

By CHANDAN | April 30, 2025 9:05 PM
an image

* सास पहले करती थी नशा का धंधा उसकी जगह अब बहू संभाल रही नेटवर्क

* अहियापुर, नगर, सदर, मिठनपुरा, सिकंदरपुर व काजीमोहमदपुर में है सक्रिय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में मादक पदार्थ के तस्करी के नेटवर्क को 60 प्रतिशत महिलाएं संभाल रही है. पुलिस की नजर से बचने के लिए मादक पदार्थ के तस्कर अपने परिवार की महिला सदस्य को आगे कर रहा है. चार दिन पहले सिटी एसपी के निर्देश पर सिकंदरपुर व अहियापुर थाना क्षेत्र में नशा कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था. इसमें कुछ आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें पांच महिला धंधेबाज शामिल थी. पिछले साल सिकंदरपुर पुलिस ने 800 पुड़िया स्मैक के साथ लेडी डॉन के नाम से मशहूर महिला धंधेबाज को दबोचा था. बताया जाता है कि अहियापुर, नगर, सिकंदरपुर, सदर, बेला, मिठनपुरा व काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की सप्लाई करने में महिलाएं शामिल है. कई महिला चाय, नास्ता, पान- पुड़िया की गुमटी की आर में स्मैक, चरस व गांजा का व्यापार कर चुकी है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि पहले सास मादक पदार्थ बेचने का काम करती थी. अब उसकी बहू सक्रिय है. रेड लाइट एरिया के एक तस्कर की बहन को विरासत में उसके भाई ने मादक पदार्थ की तस्करी का नेटवर्क मिला है. सिटी एसपी के निर्देश पर सभी शहरी थानेदार अलर्ट मोड में हैं. नशा के व्यापार में शामिल सभी धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है. उनकी सूची तैयार की जा रही है. महिला धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि नशा का व्यापार करने वाले के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. चाहे वह पुरुष धंधेबाज हो या महिला. सभी को चिन्हित करके गिरफ्तार किया जाएगा.

:: अहियापुर व रेड लाइट एरिया में सबसे अधिक सक्रिय महिला धंधेबाज

पुलिस की छानबीन में यह जानकारी मिली है कि अहियापुर के जीरोमाइल, बैरिया, कोल्हुआ पैगम्बरपुर, संगमघाट व नाजिरपुर बांध व नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड, मिठनपुरा के तीनकोठिया में सबसे अधिक महिला धंधेबाज शामिल है. ये पुलिस की नजर में नहीं आये इसके लिए घर, चाय नास्ता की दुकान, पान की गुमटी से कारोबार कर रही है.

: पुलिस मुठभेड़ के बाद बड़े माफिया अंडरग्राउंड, महिलाओं ने संभाली कमान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version