125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का दिख रहा असर
शून्य बिजली बिल मतलब कोई चार्ज नहीं
जिन उपभोक्ताओं के बिजली खपत 125 यूनिट के अंदर हैं, उनके बिजली यूनिट के साथ ही लगने वाले सभी ऊर्जा शुल्क भी पूरी तरह शून्य हो गये हैं. वहीं स्वीकृत का लोड शुल्क भी उस दिन से है जिस दिन 125 यूनिट का लाभ समाप्त हो जायेगा. सरल शब्दों में कहे तो किसी उपभोक्ता का तीन किलोवाट का लोड है, शहरी क्षेत्र में 80 रुपये प्रति किलोवाट के हिसाब से 240 रुपये महीना, जो 30 दिन में 8 रुपये प्रति दिन के हिसाब से रिचार्ज राशि से कटता है. 125 यूनिट मुफ्त बिजली आप महीना में 10 दिन में समाप्त करते हैं तो अगले 20 दिन में ही लोड का शुल्क लगेगा, जो 160 रुपये होगा. वहीं 125 यूनिट आप 15 दिन में समाप्त करते हैं तो 15 दिन के लोड का शुल्क 120 रुपये ही लगेगा.
बिजली बिल पर योजना की जानकारी
डिवीजन में कितने उपभोक्ता को लाभ
– शहरी वन डिवीजन : 65,908 को मिला लाभ, 20120 शून्य बिलिंग
– पश्चिमी डिवीजन : 3.25 लाख को मिला लाभ, 1.77 लाख शून्य बिलिंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है