सड़क निर्माण एजेंसी को 72 घंटे का अल्टीमेटम, वरना होंगे ब्लैकलिस्ट

72 hours ultimatum to road construction agency

By Devesh Kumar | May 21, 2025 8:30 PM
an image

::: सदर अस्पताल रोड के निर्माण में बरती जा रही है शिथिलता, टेंडर के एक महीने बाद भी काम शुरू नहीं

::: शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली सड़कों की बदहाली पर नगर आयुक्त विक्रम विरकर का कड़ा एक्शन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर आयुक्त ने संबंधित एजेंसी को 48 से 72 घंटे के भीतर सड़क निर्माण का कार्य हर हाल में शुरू करने का आदेश दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि इस तय सीमा में काम शुरू नहीं किया गया, तो एजेंसी को तत्काल ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. नगर आयुक्त का कहना है कि बरसात से पहले सभी सड़कों का निर्माण पूरा होना अनिवार्य है. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने संबंधित शाखा के प्रभारी को भी तत्काल प्रभाव से काम शुरू कराने का निर्देश दिया है.

तीन प्रमुख सड़कों का पहली बार होगा कालीकरण

सदर अस्पताल रोड के साथ-साथ मझौलिया और मिठनपुरा से बेला इमली चौक रोड का भी निर्माण होना है. यह पहली बार होगा जब नगर निगम इन तीनों सड़कों का कालीकरण करवायेगा, जिससे इन क्षेत्रों में यातायात सुगम हो सकेगा. वर्तमान में जर्जर चंद्रलोक ब्रिज मुहाने से लेकर गन्नीपुर रामदयालुनगर स्टेशन तक के रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version