Home बिहार मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन चुनाव: 75.76% अधिवक्ताओं ने किया मतदान, फैसला आज

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: 75.76% अधिवक्ताओं ने किया मतदान, फैसला आज

0
जिला बार एसोसिएशन चुनाव: 75.76% अधिवक्ताओं ने किया मतदान, फैसला आज

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिला बार एसोसिएशन के 27 पदों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में अधिवक्ताओं ने भारी उत्साह दिखाया. कुल 3470 मतदाताओं में से 2629 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 75.76% प्रतिशत है. वकालतखाना और बार लाइब्रेरी परिसर में पूरे दिन चुनावी माहौल बना रहा और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.चुनाव के लिए वकालतखाना में सात और बार लाइब्रेरी में छह बूथ बनाए गए थे. सुबह से ही अधिवक्ताओं की लंबी कतारें देखी गईं और उन्होंने बड़े उत्साह के साथ अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए वोट डाला. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया.

बूथवार मतदान विवरण

वकालतखाना के बूथ संख्या 1 से 7 पर 214, 260, 192, 194, 193, 198 और 177 वोट पड़े.

बार लाइब्रेरी के बूथ संख्या 8 से 13 पर 192, 192, 200, 211, 196 और 210 वोट पड़े.

मतगणना आज

शनिवार,को सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी और देर शाम तक सभी 27 पदों के विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी. मतगणना के लिए बैलट बॉक्स को स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की कड़ी निगरानी में सुरक्षित रखा गया है.सभी की निगाहें मतगणना पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि जिला बार एसोसिएशन की नई कमान किसके हाथों में होगी.

101 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

चुनाव में कुल 101 उम्मीदवार मैदान में हैं. अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष के लिए 18, महासचिव के लिए 9, सहायक सचिव के लिए 15, संयुक्त सचिव के लिए 17, कोषाध्यक्ष के लिए 5, मेंबर विजिलेंस के लिए 10, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11, कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 और पुस्तकालय समिति सदस्य के लिए 3 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, ऑडिटर और पुस्तकालय समिति सदस्य पदों पर क्रमशः दो और तीन उम्मीदवार ही मैदान में थे, इसलिए इन पदों पर निर्विरोध चुनाव की स्थिति बन गई है.

अब सभी की निगाहें 10 मई की मतगणना पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि जिला बार एसोसिएशन की नई कमान किसके हाथों में होगी।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version