चुनाव आयोग का फैसला, प्रत्येक बूथ पर अब 1200 मतदाता मुजफ्फरपुर में बूथों की संख्या 3481 से बढ़कर होगी 4281 मतदान प्रक्रिया होगी सुगम, ईवीएम और वीवीपीएटी की बढ़ेगी मांग प्रभात कुमार, मुजफ्फरपुर चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुगम और सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी जाएगी. इस बदलाव से जिले में करीब 800 नये मतदान केंद्र बढ़ जाएंगे. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में कुल 3481 मतदान केंद्र थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 4281 हो जायेगी. सबसे अधिक मतदान केंद्र कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होंगे. मतदाताओं की कुल संख्या की बात करें तो जिले में 34 लाख 45 हजार 658 वोटर हैं, जिनमें 18 लाख 12 हजार 622 पुरुष और 16 लाख 32 हजार 937 महिलाएं शामिल हैं. इवीएम और वीवीपीएटी की बढ़ेगी संख्या मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि से मतदान प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव आएगा. आयोग के इस निर्णय के कारण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों की मांग अधिक होगी. इसके साथ ही, चुनाव संचालन का खर्च भी बढ़ेगा, क्योंकि नए मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता होगी. अनुमान है कि देशभर में तीन लाख से भी अधिक नये मतदान केंद्रों की स्थापना करनी पड़ सकती है. इस बड़े पैमाने पर होने वाले विस्तार के लिए व्यापक योजना और संसाधनों की आवश्यकता होगी. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथों की संख्या में वृद्धि चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. नये मतदान केंद्रों की स्थापना से मतदाताओं को लंबी कतारों में खड़े होने से मुक्ति मिलेगी और मतदान प्रक्रिया में लगने वाला समय भी कम होगा. इसके अतिरिक्त, यह कदम दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले मतदाताओं के लिए भी फायदेमंद साबित होगा, जिन्हें पहले मतदान केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई होती थी. चुनाव आयोग का यह निर्णय न केवल मतदान प्रक्रिया को अधिक सरल बनाएगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक मतदाता को बिना किसी असुविधा के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिले. नये मतदान केंद्रों की स्थापना से मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता भी बढ़ेगी.
संबंधित खबर
और खबरें